प्रतापगढ़. 15 अगस्त को कबड्डी के खेल में हुए विवाद के चलते बेखौफ दबंगों ने चाय की दुकान पर बैठे जैद खान को सिर में गोली मार दी. साथ रहे प्रधान का भतीजा अयाज बालबाल बच गया. गंभीर हालत में जैद को आननफानन में सीएचसी बाघराय में भर्ती कराया गया. जहां से स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर किया.
बताया जा रहा है कि घटना जेठवारा थाने के सराय मकई गांव की है. बाहरी हमलावर चार बाइकों से आए थे. दो अपाचे को आक्रोशित ग्रामीणों ने तोड़ दिया. वहीं दो हमलावरों की जमकर पिटाई की गई. सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस को दोनों हमलावरों को ग्रामीणों ने सौंपा. कंधई थाने के करनपुर खुझी के जहांगीर व नगर कोतवाली के भुलियापुर के फहीम का पुलिस कस्टडी में चल रहा है. घायल का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है.