अंकित मिश्रा, बाराबंकी. सोमवार की देर रात बेखौफ चोरों ने बाराबंकी जिले के कोठी थानाक्षेत्र में स्थित एक गांव में बने घर को निशाना बनाते हुए घर मे रखी हजारों रुपए की नकदी और लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. वहीं आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में इलाके की पुलिस नाकाम दिखाई दे रही है.
जिले के कोठी थानाक्षेत्र के ग्राम मीरा नगर मजरे मीरापुर निवासी राम किशोर के घर मे बीती रात कुछ चोर आंगन के रास्ते घर मे घुस गए और घर मे रखे कई लीटर मेंथा ऑयल के साथ में दूसरे कमरे की अलमारी रखी करीब 11 हजार रुपए की नकदी और लाखों रुपए के जेवरात पर हाथ साफ करके फरार हो गए. सुबह जब रामकिशोर के परिवार के लोंगो की नींद खुली तो चोरी का एहसास हुआ.
बताते चलें कि जिले के कोठी थानाक्षेत्र में वर्तमान में चोरो का गैंग सक्रिय है जो रोजाना किसी न किसी घर और दुकान को अपना निशाना बना लेता है. वहीं चोरो के गैंग तक पुलिस कब पहुंचती ये तो आगे की बात है, लेकिन वर्तमान की स्थिति को देखा और समझा जाए तो निश्चित हो चोरों के गैंग तक पहुंच पाना शायद पुलिस के लिए भी चुनौती है.