
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में अतुल सुभाष और मानव की तरह ही राहुल नाम के युवक ने पत्नी ज्योति के प्रताड़ना से परेशान होकर जहर खा लिया है। जहर खाने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया और पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए। राहुल का कहना था कि शादी के एक साल बाद ही ज्योति तलाक मांग रही है।
एक साल पहले हुई थी राहुल की शादी
यह पूरा मामला जिले के शहर कोतवाली नगर क्षेत्र के रामपुरी इलाके का है। जहां, राहुल नाम के युवक की शादी पिछले साल रामपुरी निवासी ज्योति के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीने अच्छे से गुजरे लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन होने लगी। राहुल का आरोप है कि पत्नी और उसके ससुराल वाले तलाक के लिए दबाव बना रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने कई बार उससे मारपीट की। जिससे उसके माता-पिता काफी डरे हुए है।
READ MORE : यूपी के कई जिलों में बारिश, CM योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- फसलों के नुकसान का आकलन करें
झूठे केस में फंसाने की मिली धमकी
राहुल ने कहा कि उसके ससुराल पक्ष के लोग झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। पत्नी उससे समझौते के नाम पर 12 लाख रूपए मांग रही है। राहुल ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को इंसाफ चाहिए…मैं तंग आ चुका हूं। यह कहते है युवक ने जहर खा लिया। जानकारी लगते ही परिजनों ने उसे आनन फानन में अस्पताल रेफर किया। डॉक्टरों ने बताया कि राहुल की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।
देखें वीडियो :-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें