जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला कारागार उरई में तैनात एक महिला लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, प्रधान बंदी रक्षक की मौत के बाद चिकित्सा प्रतिपूर्ति के नाम पर महिला लिपिक ने मृतक के पुत्र से 15 हजार रुपये की मांग की थी, जो बाद में 10 हजार में तय हुई।
महिला लिपिक को किया गिरफ्तार
शिकायत पर झांसी से आई एंटी करप्शन टीम ने जेल के बाहर ही महिला लिपिक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल उरई में भर्ती कराया गया। शिकायतकर्ता अवनीश कुमार ने एंटी करप्शन टीम से कार्रवाई की मांग की थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें