लखनऊ। महिला IAS और युवा कल्याण, पीआरडी विभाग की महानिदेशक चैत्रा वी ने शहर के होटल कारोबारी नरेन राज पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप आरोप लगाया। आरोप है कि कारोबार में घाटे के बाद नरेन चैत्रा पर लगातार दबाव डाल रहा था। जिससे तंग आकर चैत्रा ने आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

महिला IAS के पति का साझेदार हैं कारोबारी

बताया जा रहा है कि होटल कारोबारी नरेन राज और महिला IAS चैत्रा वी के पतिहरीश कुमार के साथ होटल कारोबार में पार्टनर है। कुछ महीनों से नरेन राज को कारोबार में घाटा हो रहा था। जिसके चलते नरेन उन पर लगातार दबाव बना रहे थे कि उन्हें बड़े होटल उद्यमियों से मिलवाएं।चैत्रा वी. का कहना है कि जब उन्होंने उनकी बात नही मानी तो कारोबारी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा।

READ MORE: संभल CO अनुज चौधरी का हुआ प्रमोशन, डिप्टी एसपी से बने एडिशनल एसपी, संभल हिंसा के दौरान चर्चा में आए

छानबीन में जुटी पुलिस

महानिदेशक चैत्रा वी. ने आरोप लगाया कि दबाव के कारण उनके पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों पर असर पड़ रहा है। आलमबाग थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। आवश्यक सबूत और बयान दर्ज करने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।