अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के बाजार शुकुल क्षेत्र में बुधवार तड़के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद शव कार में फंसे रहे, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस को क्रेन मंगानी पड़ी।
दो घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला
थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार भेजा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान कानपुर निवासी अर्पित विश्वकर्मा, लखनऊ निवासी विमल पांडेय और विनय दुबे के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन कब्जे में लेकर यातायात बहाल कर दिया गया है।
READ MORE: धमाके से फिर दहला गुडंबा: जल जीवन मिशन की पानी की टंकी में दरार, इस वजह से हुआ विस्फोट
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। साथ ही क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि कार सवार गाजीपुर से चलकर आजमगढ़ होते हुए लखनऊ की ओर जा रहे थे। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें