लखनऊ। यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन अजीब-ओ-गरीब नजारा देखने को मिला। सिंचाई विभाग के मुद्दे पर सदन में जबरदस्त बहस हुई।समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने सदन में गांवों में पानी पहुंचाने की योजना पर सवाल किया तो यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कह दिया कि विधायक अपनी बीवी की कसम खा कर कहें कि उनके गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है।

सिंचाई विभाग के मुद्दे पर तीखी बहस

समाजवादी पार्टी के विधायक इमरान के सवाल का जवाब देते हुए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इमरान अपनी बीबी की कसम खाकर बताइए कि आपके गांव में पानी नहीं पहुंच रहा है। इसका विपक्ष के नेताओं ने विरोध किया। मंत्री ने आगे कहा कि जिस कंपनी को ठेका दिया गया है, उसने लिखकर दिया है कि 90 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। यदि काम नहीं हुआ तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

READ MORE: डिप्टी CM मौर्य ने माफिया और दंगाई को बताया सैफई परिवार का भाई, तो शिवपाल यादव ने जवाब देते हुए कहा- केशव जी, गुंडे-माफिया और…

जलशक्ति मंत्री के बयान पर विधायक इमरान आक्रोशित हो उठे। उन्होंने कहा कि मंत्री झूठे बयान दे रहे हैं। आप फोन करके गांववालों से पूछ लीजिए, यदि पानी पहुंच रहा होगा तो मैं सदन से इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने योजना की जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पहले रोड तोड़े और फिर पानी के टैंक बनाए। अयोध्या, बरेली, सीतापुर और मथुरा हो या पूरे प्रदेश में कई जगह पानी की टंकियां गिरीं. हालात बहुत बुरे हैं। जिसमें कुछ लोगों को जान भी गई। जिसका मुआवजा कौन देगा, सरकार या फिर कंपनी…?