करहल. यूपी की 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. इस उपुचनाव को 2027 विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में सपा और भाजपा पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. यही वजह है कि हर सीट पर सपा और भाजपा सोच समझकर सियासी समीकरण बिठाते हुए अपने प्यादे सेट कर रही है. इसका नतीजा है कि अब करहल सीट हॉट सीट बन गई है. करहल सीट में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पौत्र और दामाद के बीच सीधी टक्कर होने वाली है. अब इस सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.
बता दें कि करहल सीट सपा का गढ़ माना जाता है. पिछले 2 दशक से सपा इस सीट पर एकतरफा जीतती आ रही है. इस सीट से इससे पहले अखिलेश यादव विधायक थे. लोकसभा चुनवा जीतने के बाद अखिलेश यादव ने सीट छोड़ दी. जिसके बाद इस सीट से सपा ने मुलायम सिंह के पौत्र तेज प्रताप यादव को मैदान में उतारा है. वहीं अब भाजपा ने इसी सीट पर मुलायम सिंह के दामाद अनुजेश यादव को अपना कैंडिडेट बनाकर लड़ाई रोचक हो गई है. क्योंकि अब इस सीट पर फूफा VS भतीजे की लड़ाई देखने को मिलने वाली है.
इसे भी पढ़ें- ‘बदला ले रही नागिन’! रात में काल बनकर डस रहा सांप, एक-एक कर 5 लोगों को डसा, 3 की हुई मौत, खौफ में जी रहे ग्रामीण
किले में सेंध लगाने की कोशिश
करहल सपा का गढ़ है. जिसे भेदने के लिए भाजपा ने बड़ा दांव चलते हुए अनुजेश यादव पर दांव लगाया है. अनुजेश यादव मुलायम सिंह के भाई के बेटी संध्या यादव के पति हैं. संध्य़ा यादव और अनुजेश यादव पहले सपा में ही थे. दोनों को सपा ने पार्टी से बाहर निकाल दिया था. जिसके बाद भाजपा का दामन थाम लिया था. अब इस सीट पर यादव परिवार के बीच सियासी लड़ाई देखने को मिलने वाली है, जो काफी रोचक होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक