रेहान अंसारी, मुरादाबाद. यूपी के जनपद मुरादाबाद में सपा सांसद रुचि वीरा के करीबी अब्दुल गनी की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जमीन कब्जाने और फायरिंग करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. अब्दुल पर अपने साथियों के साथ प्लाट पर कब्जा करने और रोकने पर मारपीट करने धमकी के साथ ही फायरिंग करने का भी आरोप है.

पीड़ित फरहान सरताज ने अब्दुल गनी और उसके साथियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित के मुताबिक, उसकी पत्नी के नाम से लिए गए प्लाट पर आरोपी गनी की काफी समय से नजर थी. बुधवार को आरोपी अपने साथियों के साथ प्लाट पर कब्जा करने पहुंच गया. सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचा तो आरोपी ने सपा सांसद रुचि वीरा का निजी सचिव होने की बात कहकर धमकाना शुरू कर दिया. जब उसने विरोध जारी रखा तो उसके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की नियत से उसके ऊपर गोली चला दी. फायरिंग में वो बाल-बाल बच गया.

इसे भी पढ़ें- BREAKING: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में 8 की मौत, CM योगी ने जताया दुख

इसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित को थाने ले गई. जहां उससे शिकायत पत्र लेकर आरोपी अब्दुल गनी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. एसपी ग्रामीण मुरादाबाद कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित फरहान सरताज के तहरीर के आधार पर जब वह अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहे थे तो अब्दुल गनी और 4 से 5 अज्ञात व्यक्ति ने जमीन कब्जा करने की धमकी देने लगे और फायरिंग कर दी. पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें- वकीलों पर लाठीचार्ज का मामला: मुरादाबाद में अधिवक्ताओं ने घेरा कलेक्ट्रेट, डीएम से की कार्रवाई की मांग