बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में LLB कोर्स को लेकर चल रहा विवाद अब कानूनी मोड़ पर पहुंच गया है। बुधवार देर रात उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद ने श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय द्वारा अवैध रूप से संचालित किए जा रहे विधि पाठ्यक्रम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।

उच्च शिक्षा परिषद के अपर सचिव दिनेश कुमार ने बुधवार देर रात नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराया है। भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4), 338, 336(3) और 340(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन छात्रों का पंजीकरण और दाखिला कराते समय नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। अपर सचिव डा० दिनेश कुमार ने प्रभारी निरीक्षक शहर कोतवाली बाराबंकी को दी अपनी तहरीर में कहा है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु विधि पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं का पंजीकरण वर्तमान में किया जाना अपने-आप में छात्र- छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ एवं निजी विश्वविद्यालय स्थापना सम्बन्धी संगत अधिनियम, 2019 व संगत नियमावली, 2021 के विपरीत है।

श्री रामस्वरूप मेमोरियल विवि को आरोपी बनाया

श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी, बाराबंकी के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही कराने हेतु प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करते हुये इनके विरूद्ध दण्डनात्मक कार्यवाही करने का कष्ट करें। अपर सचिव डा० दिनेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय को आरोपी बनाया है ।

READ MORE: मंत्री ओपी राजभर के घर पर पथराव: ABVP ने पुतला फूंका, अरुण राजभर बोले- गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी

बता दें कि बीते कुछ दिनों से ABVP और छात्र संगठन लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों ने आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी बिना मान्यता एलएलबी की पढ़ाई करा रही है। जिसको लेकर विश्वविद्यालय का कहना था कि उनकी फाइल बार काउंसिल ऑफ इंडिया में लंबित है।