जौनपुर. मछली शहर लोकसभा क्षेत्र से बसपा के जेल में बंद पूर्व सांसद उमाकांत यादव और उनके दो बेटों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है. शाहगंज कोतवाली में शुक्रवार की शाम को यह मुकदमा दर्ज किया गया है.

शाहगंज के वरिष्ठ भाजपा नेता और नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल ने शिकायत की है. ओम प्रकाश जायसवाल का आरोप है कि पूर्व सांसद उमाकांत यादव और उनके दो पुत्र, दिनेश कांत यादव और रविकांत यादव ने कई बार उनसे और उनके भाई प्रदीप कुमार जायसवाल से रंगदारी की मांग की.

इसे भी पढ़ें – ‘वंदे भारत’ का उद्घाटन होते ही मचा बवाल, युवती ने BJP नेता पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- ट्रेन में मेरे साथ…

जायसवाल ने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि पूर्व सांसद और उनके पुत्रों ने उनकी जान को खतरा बताया है. इस आरोप के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम को उमाकांत यादव और उनके पुत्रों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें – योगी राज में ‘गुंडाराज’: सड़क पर रोककर 2 नाबालिग बहनों को झाड़ियों में खींचकर ले गए गुंडे, फिर जो हुआ…

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है. पूर्व सांसद उमाकांत यादव हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. इस घटना ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक