लखनऊ. उत्तर प्रदेश शासन और जिला प्रशासन लगातर सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी पर शिकंजा कस रहा है. अब वसीम के खिलाफ सआदतगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. मौलाना कल्बे जव्वाद के खिलाफ एक वीडियो में अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर मुकदमा दर्ज हुआ है.

बता दें कि पिछले साल भी सीबीआई ने वक्फ की जमीनों में खुर्द-बुर्द को लेकर मुकदमा दर्ज किया था. जिसकी पड़ताल सीबीआई कर रही है और बहुत जल्द वसीम पर शिकंजा कसने वाली है. हाल में शासन ने वसीम के लोगों को नामित वक्फ बोर्ड सदस्य ना चुन कर सरकार ने इशारा कर दिया है कि उसका कोई संबंध वसीम से नहीं है.

इसे भी पढ़ें – शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य वसीम रिजवी पर रेप का आरोप, ड्राइवर की पत्नी ने की शिकायत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वसीम रिजवी ने शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद को लेकर कुछ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. जिस कारण उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सहादत गंज कोतवाली में शबाब असगर की शिकायत पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.