
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के प्लास्टिक गोदाम में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और धुआं और लपटें दूर तक दिखाई देने लगी। घटना से मौके पर अफरा तफरा मच गई, लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया।
घर में बने गोदाम में लगी आग
यह पूरा मामला राजधानी के पुरनिया चौराहे के पास का है। जहां, आवासीय कालोनी के एक घर में बने गोदाम शनिवार शाम अचानक आग लग गई। कोई कुछ कर पता उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। गोदाम से धुएं का गुब्बार और आग की लपटें दूर से दिखाई देने लगी। जिससे आस-पास रहने वाले लोग घर से बाहर आए और तुरंत दमकल की टीम को सूचित किया।
READ MORE : ये औलाद नहीं, राक्षस है… बेटे ने की मां की हत्या, फिर लापता होने का पीटता रहा ढिंढोरा, जानिए खूनी खेल की पूरी कहानी
होर्डिंग-पोस्टर का गोदाम
घटना की सूचना मिलते ही बीकेटी फायर स्टेशन की दो गाड़ियों मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। इस दौरान इंदिरानगर से भी दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और चार दमकल गाड़ियों ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। आस-पास मौजूद लोगों ने बताया कि यहां पर होर्डिंग-पोस्टर और बैनर का गोदाम है। जहां, ज्यादातर चीजें ज्वलीनशील होती है। जिसके चलते छोटी सी चिंगारी को फैलते देर नहीं लगती है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें