बस्‍ती. वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के केशवारा के चमरिया पुरवा, बाढूजोत, धमौरा गांव के सिवान में शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे अचानक आग लग गई. आग ने देखते देखते विकराल रूप घारण कर लिया, सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल, डंठल जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना फायर विग्रेड, पुलिस, तहसील प्रशासन को दी गई.

सूचना देने के बाद भी 3 बजे तक न तो फायर विग्रेड ही पहुंच पाया और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी ही मौके पर पहुंच पाए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया. ट्रेक्टर चलवाकर कुछ फसलों को आग से बचा पाने में सफल रहे. तकियवा गांव के पास नहर इस पार खेत में किसी के द्वारा डंठल फूंकने से उठी चिंगारी से आग लगना बताया जा रहा है. आग चमरहिया, बाढूजोत, धमौरा गांव के सिवान तक पहुंच गई. आग की विकरालता को देखते हुए ग्रामीण सहम गए.

इसे भी पढ़ें – BIG NEWS : राजधानी के इस इलाके में लगी भीषण आग, चारों ओर काला धुआं ही धुआं, बुझाने में लगीं दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां

काफी मशक्‍कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया, तब तक सैकडो बीघा गेहूं की फसल और डंठल जलकर राख हो गया. धमौरा गांव के कोमल, वंदना, चरन सिंह, जगदेव, गोपाल, सुबाष, बाल गोविंद, राजाराम, राम सिंह, महेन्‍द्र, सीताराम सहित करीब 30- 35 लोगों के खेत में काटकर रखी गई गेहूं की और खडी करीब 2 सौ बीघा से अधिक की फसल का नुकसान हुआ है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक