नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब छात्रों के बीच झड़प के बाद कैंपस में फायरिंग हो गई। घटना में एक छात्र के पैर में गोली लगी है। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

विधायक की कुटाई बवाल हाई: अखिलेश यादव का भाजपा पर हमला, कहा- चुने हुए जनप्रतिनिधियों को पिटवाती है सरकार 

बताया जा रहा है कि घायल छात्र का कुछ बाहरी लोगों से झगड़ा चल रहा था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात गोलीबारी तक पहुंच गई। घायल छात्र को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल छात्र का नाम गौरीश भाटी बताया जा रहा है। गोली मारने वाले छात्र की भी तलाश की जा रही है। 

नगर निगम अधिकारी की बीच सड़क पिटाई: बच्चियों से छेड़खानी का आरोप, महिलाएं बोलीं- योग टीचर बताकर किया बैड टच 

जानकारी के मुताबिक, यह मामला नोएडा सेक्टर-125 थाना क्षेत्र का है। जिस छात्र के पैर में गोली लगी है, वह एमिटी यूनिवर्सिटी का ही छात्र है। खबरों की मानें, तो छात्र का कुछ बाहरी लोगों से झगड़ा चल रहा था। इसी के चलते शुक्रवार को विवाद हो गया और दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी। फिलहाल, पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m