फिरोजाबाद, मयंक शर्मा. जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक युवती की मौत हो गई है. वहीं एक युवक और उसकी मंगेतर गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी का बलात्कारी नेता! दोस्तों के साथ विधायक ने महिला का किया गैंगरेप, जमीन हड़पने का भी आरोप, तो ऐसे आएगा ‘राम राज’?

बता दें कि हादसा नेशनल हाइवे पर प्रतापपुर चौराहे के पास हुआ है. जहां अभिषेक अपनी बाइक से मंगेतर बबली और उसकी सहेली दीक्षा को लेकर घूमने जा रहा था. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी, जिससे दीक्षा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अभिषेक और बबली गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. मृतका दीक्षा और अभिषेक की शादी की तैयारी चल रही थी और वे घूमने के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हादसा हो गया.

इसे भी पढ़ें- ‘साहब मेरी पत्नी को खोज दीजिए’! बेटी की होने वाली थी शादी, उससे पहले आशिक के साथ नौ दो ग्यारह हुई 45 साल की मां, अब…

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों का इलाज जारी है. शिकोहाबाद थाना के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.