मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. जिले में शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने स्कूल जा रहे भाई-बहन को रौंद दिया. हादसे में छात्रा की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गम्भीर रूप से घायल है. घटना से गुस्साए परिजनों ने लगभग तीन घंटे तक शव को नहीं उठने दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस अफसरों ने बताया कि आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- ‘मैं और मेरे पिता साथ संसद पहुंचेंगे’, सांसद करण भूषण सिंह का बड़ा बयान, दावे से सियासी गलियारों में हलचल तेज

बता दें कि यह घटना सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव अरांव खुर्द के समीप की है जहां यह हादसा हुआ. इसी गांव की रहने वाली 10 वीं क्लास की छात्रा हेमलता अपने भाई मोहित के साथ रोजाना की तरह स्कूल जा रही थी. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रैक्टर जिसमें लगी मिक्सर मशीन ने उसे दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

इसे भी पढ़ें- इस प्यार को क्या नाम दें! 2 सहेलियों ने रचाई शादी, जानिए हेमा से हेमंत बनकर पूजा का हाथ थामने की अनोखी स्टोरी

वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. हादसे में हेमलता की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहित को पुलिस ने गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है. घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने मृतका के शव को नहीं उठने दिया. परिजनों की मांग थी कि ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है. ड्राइवर की तलाश की जा रही है.