मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. जिले में जमीन विवाद को लेकर पूर्व प्रधान और उसके बेटे की दबंगों ने धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. खूनी वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.
इसे भी पढ़ें- अब पछताए होत क्या… बिना सच्चाई जाने अखिलेश यादव ने कर दिया था पोस्ट, अब भाजपाई ले रहे मजे
बता दें कि पूरा मामला जनपद के नगला सिंघी थाना क्षेत्र के टीकरी गांव का है. जहां जमीन विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने धारदार हथियार से पूर्व प्रधान अरविंद यादव और उसके बेटे नितिन यादव की हत्या कर दी. जिस जमीन को लेकर हत्या की गई है, उसे प्रशासन ने 20 मई को कब्जा मुक्त कराकर अरविंद यादव को कब्जा दिलवाया था, जिससे दूसरा पक्ष नाराज था. जैसे ही पिता-पुत्र खेत पहुंचे वैसे ही दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया.
इसे भी पढ़ें- नींद सुला देती ‘मौत की नींद’: हाइवे पर चालक को आई झपकी, अचानक लगाया हैंडब्रेक और फिर जो हुआ मच गई चीख-पुकार
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि पूर्व प्रधान अरविंद यादव का अपने ही गांव के हुब्बलाल और कमल यादव से जमीन को लेकर विवाद चला था. इस विवाद का निस्तारण भी हो गया और 20 मई को प्रशासन ने अरविंद यादव को उसका कब्जा दिलवा दिया था. अरविंद यादव और उनका बेटा नितिन और जमीन की जुताई के मकसद से मौके पर गए थे, तभी हुब्बलाल, कमल यादव और उनके साथियों ने पिता- पुत्र पर हमला बोल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी. इस घटना से गांव में तनाव है. गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें