मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. जिले में दो सगे भाइयों के बीच चल रही पारिवारिक रंजिश रिश्तों पर भारी पड़ गई. बुधवार की देर रात बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी, जो उसके सिर में लगी है. घायल को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है.

इसे भी पढ़ें- UP में ‘बशर्म’ सरकार और ‘निकम्मा’ सिस्टम! मनचलों ने ऑटो से खींचकर महिला को किया अगवा, कार में किया गैंगरेप, नेता जी ऐसे बचेंगी बेटियां ?

बता दें कि यह मामला जिले के नारखी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी पुरानी का है. पुलिस के मुताबिक, इस गांव में दो सगे भाइयों मोनू और सोनू के बीच पारिवारिक रंजिश चल रही है. कई बार इनके बीच पहले भी विवाद हो चुका है. बुधवार देर रात फिर से दोनों के बीच विवाद हुआ. इस दौरान दोनों नशे में थे. मोनू ने फायरिंग कर डाली, जिसकी गोली सोनू के सिर में गोली गली है.

इसे भी पढ़ें- हमारे लिए ‘ग फॉर गरीब’, बीजेपी के लिए ‘ग फॉर गधा’… CM योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, कही ये बात…

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद थाना नारखी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सोनू को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर हालत में उसे आगरा रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि नारखी थाना क्षेत्र गांव गढ़ी पुरानी में बड़े भाई मोनू ने सोनू को पारिवारिक रंजिश में गोली मारी है, जो उसके सिर में लगी है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. अभियुक्त को पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया गया है.