फिरोजाबाद. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है. हादसा इतना भयानक था कि दोनों बाइक में आग लग गई. आगे लगने की वजह से एक युवक आग की चपेट में आया. घटना में 1 युवक की मौत हो गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- UP में सोती सरकार, बदहवास सिस्टम! घर में घुसकर मां-बेटी की बेरहमी से हत्या, झूठे दावों की खुली पोल, प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल, ये रामराज्य या ‘गुंडाराज’?
बता दें कि घटना मक्खनपुर थाना क्षेत्र में रूपसपुर पुलिया के पास उस वक्त घटी, जब 2 बाइक सवार दवा लेने के लिए आगरा जा रहे थे. इसी दौरान एक युवक फिरोजाबाद की तरफ से बालाजी दर्शन करने जा रहे था. तभी दोनों वाहनों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. दोनों वाहनों के बीच टक्कर होने से आग लग गई. हादस में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से एक आग की चपेट में भी आया.
इसे भी पढ़ें– UP में ‘पंगू’ कानून, बेलगाम गुंडे! गोलियों की गूंज से गूंजा इलाका, गोलीबारी में कई घायल, जानिए दो गुटों में क्यों खेला गया ‘मौत का खेल’…
वहीं हादसा होता देख राहगीर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां एक घायल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान मुन्नालाल के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक