फिरोजाबाद. पति-पत्नी का रिश्ता इस दुनिया में सबसे पवित्र माना जाता है. इसी रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है. पति ने अपनी पत्नी की अश्लील तस्वीरें मोबाइल में कैद करके अपनी बीवी को ब्लैकमेल करने की कोशिश की. पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- कौन बनेगा UP बीजेपी का ‘बॉस’? पंचायत चुनाव से पहले भाजपा बना सकती है नया प्रदेश अध्यक्ष, 27 में जीत के लिए बिठाया जा रहा जातिगत समीकरण

बता दें कि पूरा मामला शिकोहाबाद के एक गांव का है. जहां रहने वाली युवती ने पुलिस से शिकायत करते बताया कि उसकी शादी आगरा में रहने वाले एक युवक से हुई. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद ससुराल वाले और पति प्रताड़ित करने लगा. इस बीच महिला को ये जानकारी हुई कि उसके पति का किसी और महिला के साथ अवैध संबंध हैं.

इसे भी पढ़ें- मना करने की ऐसी सजा…DJ को लेकर पड़ोसियों ने घर में घुसकर महिलाओं से की मारपीट, पूरा मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

वहीं महिला ने जब अपने पति के नाजायज रिश्ते का विरोध किया तो पति ने अपने फोन पर उसकी अश्लील तस्वीरें कैद कर ली और ब्लैकमेल करने की कोशिश की. पति ने अपने बड़े भाई के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. शारीरिक संबंध न बनाने पर फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी. जब उसने बात मानने से इंकार किया तो पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई है.