फिरोजाबाद. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पति-पत्नी और बच्चे को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं घटना में महिला और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें- डबल इंजन सरकार में ‘पैर तोड़ू’ विकासः UP में सरकारी स्कूलों में बच्चों की जान से खिलवाड़, छत गिरने से छात्र घायल, नींद में ‘सुस्त’ सरकार और ‘निकम्मा’ सिस्टम?
बता दें कि घटना होटल पैराडोर के सामने उस वक्त घटी, जब थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव नगला उदी का रहने वाले राजवीर उर्फ पप्पू कुमार (43) अपनी पत्नी और 4 साल के बेटे के साथ साले की बेटी की गोद भराई कार्यक्रम में शामिल होकर रात के समय घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार कई फिट दूर जा गिरे.
इसे भी पढ़ें- UP सरकार में कहां सेफ हैं बेटियां! गोदाम में 4 दरिदों ने किशोरी का ‘चीरहरण’, 2 दिन बुझाई हवस की प्यास, क्या ऐसे आएगा रामराज्य?
वहीं ठोकर मारने वाली कार खाईं में पलट गई. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने राजवीर उर्फ पप्पू कुमार को मृत घोषित कर दिया. राजवीर की बीवी और बेटे की हालत नाजुक है. वहीं कार सवार 3 महिलाएं और 2 पुरुष भी घायल हुए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक