मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. जिले में घूसखोरी के आरोप में एक लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है. लेखपाल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. लेखपाल पर आरोप है कि मृतक की जमीन पर आश्रित का नाम दर्ज कराने के नाम पर लेखपाल ने एक शख्स से रिश्वत में दो हजार रुपये लिए थे. मामले की जांच के बाद लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है.
बता दें कि लेखपाल नरेंद्र कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में दिख रहे लेखपाल एक शख्श से कुछ ले रहे थे. यह वीडियो सड़क पर खड़े होकर बनाया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले की जांच एसडीएम शिकोहाबाद विकल्प द्वारा तहसीलदार से कराई गई थी.
वहीं जांच में यह पाया गया कि लेखपाल नरेंद्र ने यह पैसा एक सख्श से मृतक की जमीन को आश्रित के नाम करने के नाम पर लिया है. एसडीएम ने बताया कि तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के आधार पर लेखपाल नरेंद्र को सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि, लेखपाल ने दावा किया है कि उसने पैसा नहीं लिया है. उसने कुछ कागज लिए थे.
देखें वीडियो-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक