मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. जनपद के टूंडला थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हमलावरों ने गोलीमार की हत्या कर दी. घटना के पीछे पुलिस पुरानी रंजिश बता रही है. हमलावरों पकड़ने के लिए दो टीमों का भी गठन कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- योगी’राज’ में हिंसा को बढ़ावा! आए दिन शराब के नशे में मारपीट कर रहे शराबी, ‘नशे’ में जिम्मेदार, ग्रामीणों ने ठेका हटाने खोला मोर्चा
बता दें कि घटना टूंडला थाना क्षेत्र में गांव मोहम्मदाबाद की है. पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुशवाहा शनिवार की सुबह किसी काम से घर से निकले थे कि रास्ते में उन्हें कुछ लोगों ने रोका और उनकी गोली मार की हत्या कर दी. इसके बाद हमलावरों ने उन पर चाकू से प्रहार किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों को भीड़ इकट्ठा हुई.
इसे भी पढ़ें- रास्ते में मौत से मुलाकातः प्रसव पीड़िता को अस्पताल ले जा रहे थे परिजन, एंबुलेंस पर ट्रक पलटने से 4 की चली गई जान
खूनी खेल की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को उठाने की कोशिश की तो ग्रामीण पुलिस से भिड़ गए. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया. हालांकि, बाद में कई थानों की पुलिस पहुंची और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे तब जाकर मामला शांत हुआ. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें