फिरोजाबाद. ब्लड चढ़ाने से एक मरीज की मौत हो गई है. मौत के बाद परिजनों के बीच हड़कंप मच गया. मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें- CM धामी का ‘सिस्टम’ बीमार है! एक बेड पर 2-2 मरीजों का हो रहा इलाज, सरकार के खोखले दावों की खुली पोल, ऐसे चलेगी सुशासन सरकार?
बता दें कि पूरा मामला थाना उत्तर क्षेत्र स्थित मित्तल नर्सिंग होम मथुरा नगर का है. जहां शीलेंद्र कुमार कश्यप नाम के व्यक्ति को पैर के ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था. इस दौरान मरीज के बेटे को डॉक्टरों ने ब्लड लाने की बात कही. जब परिजनों ने डॉक्टरों से कहा कि ब्लड का जुगाड़ नहीं हो पा रहा तो डॉक्टरों ने 4 हजार में ब्लड उपलब्ध कराने की बात कही. जिस पर मरीज का बेटा और परिजन राजी हो गए.
इसे भी पढ़ें- ‘…करेंगे भ्रष्टाचारी मामा का अंत’, अखिलेश यादव को सपा नेता ने बताया श्रीकृष्ण का रूप, पोस्टर लगवाकर कही ये बात…
मरीज के बेटे ने ब्लड का पैसा जमा किया तो डॉक्टरों ने ब्लड चढ़ा दिया. वहीं ब्लड चढ़ने के कुछ देर बात मरीज की अचानक तबियत बिगड़ गई. उसके बाद कुछ ही देर में शीलेंद्र कुमार कश्यप की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए गलत ब्लड चढ़ाने का आरोप लगाया है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें