मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. थाना नारखी क्षेत्र अंतर्गत नगला सोंठ स्थित असन चौराहे के पास एक पेट्रोल पंप पर उस समय हड़कंप मच गया, जब पंप पर कार्यरत मैनेजर और एक कर्मचारी बंद कमरे में मृत अवस्था में मिले. सूचना मिलने पर थाना नारखी पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों कर्मचारियों को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- देख लो सत्ता का नशा! भाजपा नेता के बेटे की गुंडई, सरेराह चौकी प्रभारी को पीटा, जानिए फिर जान बचाने के लिए क्या किया…

प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि दोनों कर्मचारियों की मौत कमरे में रखे जनरेटर से निकल रहे धुएं के कारण दम घुटने से हुई प्रतीत हो रही है. हालांकि, मृत्यु के सही समय और वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है. मृतकों की पहचान मोहित पुत्र राजेंद्र सिंह और सागर पुत्र चंदेल सिंह निवासी ग्राम रूपपुर, थाना वैदपुर, जनपद इटावा के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें- मस्त पढ़ाई हो रही है! कॉलेज में युवक की गर्लफ्रेंड और बहन के बीच मारपीट, एक-दूसरे के बाल खींचकर बरसाए थप्पड़, VIDEO वायरल

मामले को गंभीरता से लेते हुए पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के माध्यम से पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है. साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.