मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. जिले में एक सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है. पुलिस ने ऑनलाइन सैक्स रैकेट चलाने वाले दो अन्तर्राज्यीय शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से अवैध असलहा, नकली दस्तावेज, एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और रैकेट संचालन में उपयोग की जाने वाली कार बरामद की गई है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- मजाक बना रखा है! ईद मिलाद उल नबी जुलूस में तिरंगे का अपमान, अशोक चिंह हटाकर अरबी भाषा में लिखी थी कुछ बात

बता दें कि पूरा मामला थाना एका क्षेत्र का है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सैक्स रैकेट चलाने वाले दो अन्तर्राज्यीय शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुलशन पुत्र विजयपाल सिंह और रोहित कुमार पुत्र रामनिवास सिंह, दोनों निवासी ग्राम सिंहपुर उडेसर थाना एका जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें- मां, मासूम और मौत का खेलः नाबालिग आशिक के साथ हवस की प्यास बुझा रही थी महिला, तभी आ गई बेटी और…

अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि आरोपी गूगल प्लेटफॉर्म पर बनी अश्लील वेबसाइटों के जरिए ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें महिलाओं और लड़कियों की तस्वीरें भेजते थे. एडवांस भुगतान मिलने के बाद ग्राहक द्वारा बताए गए स्थान पर कार से युवतियों को पहुंचाया जाता था. पुलिस ने इनके कब्जे से 6 डेबिट कार्ड, 1 क्रेडिट कार्ड, 2 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड, 6 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, कार (UP82AX4746) और असलहा बरामद किया है. पुलिस गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों की भी जानकारी जुटा रही है और उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.