मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. जिले के सिरसागंज इलाके में 29 नंबम्बर को हुई सुनार के यहां लूट के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश के पैर में गोली भी लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘बेवफा निकली है तू’: आशिक के बाहों में मदहोश होकर झूम रही थी पत्नी, मना रही थी रंगरेलियां, आ धमका पति और फिर…

बता दें कि सिरसागंज के मैन बाजार में आरके ज्वेलर्स के यहां लूट की वारदात हुई थी. नकाबपोश बदमाश गन पॉइंट पर दुकानदार से 50 हजार की नगदी लूट ले गया था. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसके आधार पर बदमाश की शिनाख्त मोहनलाल यादव निवासी गढ़िया नैन सिरसागंज के रूप में हुई थी. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें- अरे गुरू! यहां तो पकड़म-पकड़ाई चल रही… आगे-आगे भागते रहे नेता जी और पीछे-पीछे दौड़ती रही पुलिस, फिर जो हुआ देखें VIDEO

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बदमाश की नगला खंगर रोड़ पर घेराबंदी की तो बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. जबाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लगी है, जिसे गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के कब्जे से 48 हजार छह सौ रूपये की नगदी और असलहा बरामद हुए हैं.