मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. फिरोजाबाद पुलिस ने 30 सितम्बर को थाना मक्खनपुर क्षेत्र में हुई लगभग दो करोड़ की कैश लूट का खुलासा करते हुए 6 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 1 करोड़ 5 हजार 310 रुपये नगद, एक आईफोन, लूट के पैसों से खरीदी मोटरसाइकिल की रसीद और अवैध असलहा बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- दो पल में दिख गई मौत! गंगा पुल की रेलिंग तोड़ हवा में लटकी बस, नीचे गहरी नदी देख अटकी यात्रियों की सांसें

एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि जीके कम्पनी की कैश वैन (गाड़ी संख्या GJ 18 EB 9724) 30 सितम्बर को सुबह करीब 5 बजे कानपुर से आगरा जा रही थी. थाना मक्खनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम घुनपई के पास दो अज्ञात कार सवार बदमाशों ने गाड़ी रोककर शीशा तोड़ा और ड्राइवर पर असलहा की बट से हमला कर हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद कैश लूटकर फरार हो गए.
घटना के बाद वादी की तहरीर पर थाना मक्खनपुर में मुकदमा दर्ज किया गया. मामले के खुलासे के लिए एसएसपी ने एसओजी, सर्विलांस और थाना मक्खनपुर समेत कुल 6 पुलिस टीमों का गठन किया.

इसे भी पढ़ें- ‘इस औरत ने मेरी जिंदगी तबाह कर दी…’, बेवफाई से तंग आकर सलमान ने किया सुसाइड, 4 बच्चों संग यमुना में लगाई छलांग

जांच में जुटी पुलिस ने कठफोरी टोल और इटावा जिले के एक ढाबे पर लगे सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध कारों की पहचान की. पुलिस ने नंबर ट्रेस कर बदमाशों तक पहुंच बनाई और 4 अक्टूबर को पायनियर पुल के पास से 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान नरेश पुत्र राकेश कुमार उर्फ भूरी (अलीगढ़), तुषार पुत्र राजकुमार (मोदीनगर, गाजियाबाद), दुष्यन्त पुत्र मोहन सिंह (अलीगढ़), अक्षय पुत्र जयप्रकाश (पूर्वी दिल्ली), आशीष उर्फ आशू पुत्र प्रमोद (बहादुरगढ़, हरियाणा) और मोनू उर्फ मिलाप पुत्र इन्द्रपाल सिंह (आगरा) के रूप में हुई है. जिनके पास लूट की रकम बरामद की गई है.

इसे भी पढ़ें- दहशत का दूसरा नाम ‘आजम खान’! सपा नेता की रिहाई के बाद खौफ में 100 परिवार, घरों में कैद होने पर मजबूर, जानिए डर के पीछे की पूरी कहानी…

गिरोह का सरगना

पुलिस के अनुसार, नरेश उर्फ भूरी एक दुर्दांत अपराधी है, जो पिछले एक दशक से लूट और गंभीर अपराधों में सक्रिय है और अपने साथियों के साथ गैंग बनाकर घटनाओं को अंजाम देता रहा है. एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े अन्य अभियुक्तों के नाम भी सामने आए हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं.