मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. थाना जसराना पुलिस और सर्विलांस पुलिस टीम ने एक बड़े धोखाधड़ी मामले का पर्दाफाश करते हुए इंडियन बैंक के कर्मचारियों और उनके 5 साथियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बैंक खाताधारकों के 91 खातों से करीब 1.86 करोड़ रुपये का गबन किया है.
इसे भी पढ़ें- ऐसी मौत किसी को न आए…मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु, फिर हुआ कुछ ऐसा कि 1 की चली गई जान, 2 गंभीर घायल
पुलिस ने जानकारी दी कि इंडियन बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक और कैशियर ने अन्य प्राइवेट व्यक्तियों के साथ मिलकर एक संगठित तैयार किया था. इन आरोपियों ने बैंक खातों से पैसे ट्रांसफर कर, उन्हें गिरोह के कुछ ठेकेदारों के खातों में डाल दिया था. इसके बदले में आरोपियों ने ब्याज वसूलकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया और जनता के पैसे का गबन किया.
इसे भी पढ़ें- प्रेमी-प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा, VIDEO : ‘शोले’ के ‘वीरू’ की तरह पानी टंकी पर चढ़ा युवक, इस बात से था नाराज
पुलिस ने इस मामले में कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनमें बैंक के तत्कालीन शाखा कैशियर शामिल है. पुलिस का कहना है कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और अन्य संबंधित व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें तत्कालीन कैशियर जयप्रकाश, ठेकेदार प्रवीण, कुंवरपाल, वीर बहादुर और आकाश मिश्रा शामिल है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें