मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने पति की मौत से दुखी होकर फांसी लगाकर जान दे दी है. महिला की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ‘असल में कितने लोगों की जान गई’, महाकुंभ भगदड़ में हुई श्रद्धालुओं की मौत के आंकड़े को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, जानिए क्या कहा?

बता दें कि घटना थाना उत्तर के झलकारी नगर की है. जहां पति के रूपेश के निधन से गहरे सदमे में आई पत्नी रीना ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि रीना के पति रूपेश का कल बीमारी के कारण निधन हो गया था. पति की मौत से दुखी रीना ने आज अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

इसे भी पढ़ें- रामनगरी जा रहे तो रुकिए… रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर का दर्शन करने पहुंच रहे लाखों श्रद्धालु, सड़कों मे लगा जाम, अयोध्या धाम में भारी वाहनों का प्रवेश बंद

घटना की खबर मिलते ही पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। पति-पत्नी दोनों की मौत की खबर से मोहल्ले के लोग स्तब्ध है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रीना की आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.