मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक बेटे ने बड़ी बेरहमी के साथ अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. हालांकि, वारदात को 14 घंटे के भीतर ही पुलिस ने किलर बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- और कर लो आशिकी! रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा आशिक, फिर गांव वालों ने पकड़कर दोनों की करा दी शादी

बता दें कि पूरा मामला थाना नारखी क्षेत्र का है. जहां रहने वाले एक युवक ने अपनी मां की फावड़े से हत्या कर दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मात्र 14 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें- ‘हाथ’ छोड़ेगा ‘साइकिल’ का साथ: कांग्रेस अकेले लड़ेगी पंचायत चुनाव, टूट जाएगी UP के 2 लड़कों की जोड़ी ?

पुलिस ने आरोपी हर्षवर्धन को गांव नगला गड़रिया के पास से गिरफ्तार किया. उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक फावड़ा भी बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ थाना नारखी में पंजीकृत मुकदमे में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. उसे न्यायालय में प्रस्तुत की जाने की तैयारी है.