मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया है. शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी हर तरह से बेईमानी पर उतारू है. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा, “बीजेपी हारेगी और आम आदमी पार्टी जीतेगी.”

इसे भी पढ़ें- हादसा या हत्या की कोशिश? लड़कों ने पहले 5 छात्राओं का किया पीछा, फिर तेज रफ्तार में कार से रौंदा, देखें VIDEO

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि वहां के शासन और प्रशासन ने सपा के खिलाफ बेईमानी की. “सपा मिल्कीपुर में लगातार जीत रही है, लेकिन इस बार शासन और प्रशासन ने बड़ी बेईमानी की है. हमने कड़ा मुकाबला किया है. अब रिजल्ट बताएगा कि जनता ने बीजेपी से कड़ा मुकाबला किया है.”

इसे भी पढ़ें-  ’27 में आएंगे अखिलेश, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष’, सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

महाकुंभ में आग लगने की घटना पर शिवपाल ने कहा कि वहां अव्यवस्थाएं थीं और सरकार ने इन समस्याओं को छिपाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि इस बार केवल बजट खर्च किया गया, जबकि व्यवस्थाएं ठीक से नहीं की गईं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जब समाजवादी पार्टी ने कुंभ आयोजित किया था तो कोई दिक्कत नहीं आई थी.