फिरोजाबाद, मयंक शर्मा. जिले में सरकारी स्कूल के शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है. यहां के एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को स्कूल स्टाफ विधायक के टॉयलेट में बंद कर अपने-अपने घर चले गए. छात्र जब घर नहीं पहुंचा तो खोजबीन शुरू की और घंटों मशक्कत के बाद छात्र मिला. मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि पूरा मामला नारखी विकास खंड के गांव मोहम्मदी के सरकारी स्कूल का है. इस स्कूल में समीपवर्ती गांव कंचनपुर निवासी अवनीश कुमार का 6 वर्षीय बेटा यश कुमार कक्षा 2 का स्टूडेंट है. यश कुमार रोजाना की तरह स्कूल तो गया, लेकिन जब समय पर घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को टेंशन हुई.
वहीं परिजन 2 घंटे बाद जब गांव के शिक्षामित्र को साथ लेकर स्कूल में छात्र को देखने पहुंचे तो खोजबीन और आवाज लगाने पर जानकारी हुई कि यश विद्यालय के शौचालय में बंद था. जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया. साथ ही घटनाक्रम से बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया और लापरवाह स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि मामला जानकारी में आया है. खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा गया है. इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक