फिरोजाबाद. जिले में दिल दहला देने वाली घटना घटी है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने 16 साल के किशोर को ठोकर मार दी. हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- ब्रजेश पाठक जी खाक छान रहा आपका सिस्टम! मासूम को झोलाछाप डॉक्टर ने लगाया ‘जानलेवा इंजेक्शन’, प्रदेश में बांटी जा रही मौत, कब जागेंगे जिम्मेदार?

बता दें कि पूरा मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र में बम्बा रोड पर सैलई के पास का है. किशोर पेटीज का ठेला लगाता था. जो कही जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसको चपेट में ले लिया. हादसा इतना भयानक था कि उसका ठेला चकनाचूर हो गया. वहीं उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- ‘ना राम ने दिया, ना रहमान ने दिया…’, योगी सरकार में मंत्री OP राजभर ने आखिर क्यों कही ये बात?

मृतक की पहचान फैजल निवासी नूर नगर के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है. स्थानीय लोग ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.