मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. पुलिस ने दो अंतर्राष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से 5 किलो से अधिक मात्रा में चरस बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये है. पकड़े गए तस्कर बिहार के रहने वाले हैं, जो नेपाल से चरस लाकर यूपी के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- चिप्स दिला देंगे क्या..! जब मासूम ने मुख्यमंत्री योगी के कान बताई अपनी डिमांड, फिर बच्चे की बात सुनकर CM ने दिया मजेदार रिएक्शन
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि एएनटीएफ की आगरा यूनिट और जिले की रसूलपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इंटरनेशनल तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान के क्रम में इन दोनों तस्करों को फतेहाबाद रोड बरी चौराहे से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के नाम अजय साहनी और सूरज कुमार है, जो कि बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं. पकड़े गए तस्करों के कब्जे से पांच किलो 753 ग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद हुआ है, जिसकी मार्केट में कीमत 40 लाख रुपये है.
नेपाल से लाते थे नशे की खेप
अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग नेपाल में रहने वाले शेषनाथ मास्टर से चरस लाते थे और यूपी के विभिन्न जिलों में इसकी ऊंचे दामों में बिक्री हो जाती है. नेपाल की रेट की तुलना में चार से पांच गुने दामों में इसकी बिक्री हो जाती है और मोटा मुनाफा हो जाता है. यह लोग किसी को खेप सौंपने की फिराक में थे तभी पुलिस ने इन्हें धरदबोचा.
इसे भी पढ़ें- भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है…अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, 2027 में सपा सरकार बनने पर कर दिया बड़ा वादा
नशे के नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों को सुसंगत धाराओं में न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पूरे नेटवर्क की तलाश की जा रही है. पूछताछ में जिन-जिन लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं, उनके खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें


