फिरोजाबाद. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम का खौफ लोगों के बीच अब भी बरकरार है. यही वजह है कि सरकार को उसकी संपत्ति का कोई खरीददार नहीं मिल रहा था. लेकिन यूपी के हेमंत जैन ने 1 फोन करके प्रॉपर्टी खरीदने की इच्छा जताई और फिर खरीद भी ली. अब 23 साल बाद दाऊद इब्राहिम की संपत्ति हेमंत जैन के नाम हो गई है. यानी उसकी रजिस्ट्री उनके नाम करा दी गई है. हालांकि, रजिस्ट्री कराने के लिए उनको 23 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा.
बता दें कि मुंबई के नागपाड़ा थाना क्षेत्र के जयराज भाई स्ट्रीट इलाके में दाऊद की 23 संपत्तियों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जब्त किया था. जिसमें 144 फीट की एक दुकान भी थी. जिसको नीलाम करने के लिए 2001 में एक विज्ञापन अखबार में प्रकाशित किया था. लेकिन इनका कोई खरीदार नहीं मिला. जिसके बाद फिर से एक विज्ञापन प्रकाशित कराया गया कि दाऊद के संपत्ति का कोई खरीददार नहीं मिला. जिसकी जानकारी होने के बाद हेमंत जैन ने मुंबई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से संपर्क कर 144 फीट की दुकान को खरीदने की इच्छा जाहिर की.
उसके बाद हेमंत जैन ने 2 लाख में 144 फीट की दुकान खरीद ली. लेकिन दुकान की उनके नाम नहीं हुई. जिसके बाद अपनी समस्या को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और मुंबई पुलिस को पत्र लिखा. उसके बाद भी उनके नाम दुकान नहीं हो सकी. फिर हेमंत जैन ने कोर्ट का रुख किया और फिर कोर्ट के आदेश पर दाऊद की संपत्ति को उनके नाम रजिस्ट्री कराने का आदेश दिया गया. फिर उन्होंने रजिस्ट्री की रकम जमा कर प्रॉपर्टी अपने नाम करा ली. लेकिन अब हेमंत जैन ने फिर पीएम, महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र पुलिस को एक पत्र लिखा है और दुकान का कब्जा दिलाने की अपील की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें