फिरोजाबाद. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 6 अप्रैल को एक लड़की की शादी होने वाली थी. शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थी. रिश्तेदार भी पहुंच चुके थे. लेकिन शादी के दिन दूल्हे के पिता ने दुल्हन के पिता को फोन करके बड़ी डिमांड रख दी. जिसे सुनकर लड़की के पैरों तले जमीन खिसक गई.

इसे भी पढ़ें- डरा देगा ये मंजर…आगे मेटाडोर, बीच में कार और पीछे से आई रोडवेज बस, उसके बाद का नजारा देख लोगों में मच गया कोहराम

बता दें कि पूरा मामला थाना रसूलपुर का है. जहां एक लड़की की शादी 6 अप्रैल को होनी थी. लेकिन बारात नहीं आई. बारात न आने की वजह कुछ और नहीं दहेज बनी. हुआ कुछ यूं कि लड़के के पिता ने 6 अप्रैल की सुबह फोन करके लड़की के पिता से कहा कि वो बारात तभी लेकर आएंगे, जब उन्हें दहेज में 10 लाख रुपए दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- हत्या या आत्महत्या? रेलवे ट्रैक पर सिपाही का गोली लगा मिला शव, इलाके में सनसनी, जांच में जुटी खाकी

लड़के के पिता की बात सुनते ही लड़की के पिता के होश उड़ गए. जिसके बाद लड़की के पिता लड़के वालों के घर पहुंचे और पैसा न दे पाने की बात कही और काफी मान-मनौव्वल करने की कोशिश की. काफी विनती करने के बाद भी लड़का पक्ष नहीं माना. इस दौरान लड़के पक्ष ने दुल्हन पक्ष के परिजन को तमाचा भी मारा. जिसके बाद बारात नहीं गई. वहीं जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो दोनों पक्ष को समझाया गया. अब दोनों पक्ष समझौता करने की बात कह रहे हैं.