मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. जनपद में सड़क हादसे में एक महिला की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ. हादसे में जब महिला की मौत की जानकारी परिजनों को मिली तो उन्होंने शव को सड़क पर रखकर मैनपुरी-शिकोहाबाद मार्ग जाम कर दिया. पुलिस ने जब मृतक महिला के शव को जबरन उठाने की कोशिश की तो ग्रामीण पुलिस से भिड़ गए. ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने भी उन्हें लाठीचार्ज कर खदेड़ा. इस घटना से काफी देर तक शिकोहाबाद- मैनपुरी मार्ग पर यातायात में बाधित रहा. बाद में पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का भरोसा दिया तब जाकर मामला शांत हुआ.

इसे भी पढ़ें- दीवाली के दिन जिंदगी को अलविदाः युवक ने होटल में बुक किया कमरा, फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में मैनपुरी-शिकोहाबाद मार्ग पर हुई. रामनगर गांव में रहने वाली राखी सोमवार को जब सड़क पार कर रही थी तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. राखी की मौत की जानकारी जैसे ही उसके परिजनों और अन्य ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने राखी के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और मांग करने लगे कि जिस वाहन से यह दुर्घटना हुई है, पुलिस पता लगाकर उसे तत्काल पकड़े और पीड़ित परिवार की मदद हो.

इसे भी पढ़ें- पानी के लिए बहा खूनः दो पक्षों के बीच हुआ विवाद, गोली मारकर 2 लोगों की हत्या, 3 गंभीर घायल, जानिए खूनी खेल की खौफनाक कहानी

वहीं काफी देर तक समझाने बुझाने के बाद भी जब ग्रामीण डेड बॉडी देने के लिए राजी नहीं हुए तो पुलिस ने जबरदस्ती डेड बॉडी को एंबुलेंस में रखकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया. इस घटना से ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया इसके बाद पुलिस ने भी उन्हें लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस विभाग के उच्चअधिकारी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जिस वाहन से यह दुर्घटना हुई है उसका पता लगाया जाएगा. साथ ही पीड़ित परिवार की हर संभव मदद भी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- तुम मेरे साथ संबंध नहीं बनाओगी तो… बहनोई ने VIDEO बनाकर 8 महीने तक महिला को किया ब्लैकमेल, किया रेप, हैरान कर देगी हैवानियत की वारदात

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक देहात अनुज चौधरी का कहना है कि सोमवार को एक महिला की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. महिला की शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है. दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस से झड़प भी हुई है. इस मामले में भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.