फिरोजाबाद. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार युवकों को ठोकर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही जान चली गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें- सड़क पर दौड़ी मौत, डीसीएम ने बुलेट को मारी टक्कर, 3 युवकों की थम गई सांसें
बता दें कि घटना थाना मक्खनपुर क्षेत्र के एनएच-19 पर अदमपुर के सामने उस वक्त घटी, जब एडवांस ग्लास फैक्टरी से ड्यूटी करके श्रमिक बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित थार ने बाइक को ठोकर मार दी. घटना इतनी भयानक थी कि बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे. वहीं थार सड़क से उतरकर खाईनुमा स्थान में जा घुसी. घटना में 1 युवक की मौके पर ही जान चली गई.
इसे भी पढ़ें- तेरा प्रेमी तो मर गया… Boyfriend के मरने की उड़ी अफवाह, सदमे में Girlfriend ने कर लिया सुसाइड
वहीं हादसा होता देख राहगीर मौके पर पहुंचे और 2 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. मृतक की पहचान अवधेश (30) के रूप में हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. फरार चालक की तलाश की जा रही है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

