लखनऊ. सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को सपा दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस कर लखीमपुर खीरी की हिंसा की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि पहले किसान को कुचला, अब कानून को कुचलने की तैयारी है. यह संविधान को कुचलने वाली सरकार है. आरोपी को सम्मन के बहाने सरकार सम्मान दे रही है. सरकार अभी भी सो रही है.

अखिलेश यादव ने कहा कि देश का कानून जीप के टायर तले रौंदा जा रहा है. यह सरकार लगातार भेदभाव कर रही है. गोरखपुर कांड के दोषी अब तक फरार हैं. मैं लखीमपुर मामले के सभी पीड़ित परिवारों से मिला. सभी परिवार न्याय मांग रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट भी सरकार से सवाल कर रहा है. गृह राज्यमंत्री को अपना इस्तीफा देना चाहिए.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस से पहले मीडिया को विकास यात्रा का रथ दिखाया. सपा प्रमुख ने कहा कि आज रथ का पहिया घूमा है. 12 अक्टूबर से समाजवादी विजय रथ कानपुर से हमीरपुर तक चलेगा.