आजमगढ़. उत्तर प्रदेश एक तरफ शराब को लेकर दुकानों पर लाइन लगी है तो दूसरी तरफ आजमगढ़ में शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई. करीब 24 से ज्यादा लोग बीमार बताए जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि जहरीली शराब की वजह से लोगों की मौत हुई है.
पवई थाना क्षेत्र के मित्तूपुर में हुई घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने हड़कंप की स्थिति है. आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. वहीं, लोगों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को पुलिस चौकी मित्तूपुर का घेराव भी किया. एसपी ग्रामीण, एसडीएम फूलपुर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की है.
इसे भी पढ़ें – प्रतापगढ़ जहरीली शराब मामला, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी निलंबित
बीमार लोगों का अंबेडकरनगर के जलालपुर में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि इन लोगों ने रविवार शराब पी थी. सोमवार की रात में मौत हुई है. हालांकि आजमगढ़ पुलिस अपने जिले में मौतों से इनकार कर रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक