कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार ने अलाव के पास बैठे 5 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 1 युवक की मौत हो गई। जबकि 4 की हालत नाजुक है। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
चार लोगों की हालत गंभीर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए चार लोगों की हालत गंभीर है। उनका अस्पताल में इलाज जारी है। कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तार के लिए पुलिस की एक टीम को रवाना कर दिया है।
READ MORE: ‘वो मेरी बड़ी बेटी के साथ…’, लिव इन पार्टनर की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, महिला ने बताया क्यों किया मर्डर
पुलिस ने बताया कि छिबरामऊ के बहवलपुर गांव के आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मृत व्यक्ति की शिनाख्त की जा रही है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



