लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के एयरफोर्स रोड चौराहे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं। यह दुर्घटना सीतापुर रोड और एयरफोर्स रोड के जंक्शन पर हुई। टक्कर के बाद मौके पर काफी भीड़ और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। आसपास के लोग और राहगीर भी जाम से प्रभावित हुए।

किसी के घायल होने की सूचना नहीं

बीकेटी पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और जाम को जल्दी से जल्दी खत्म करने का प्रयास किया। पुलिस ने कहा कि हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और सभी वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस घटना के कारण क्षेत्र में कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा।