सीतापुर. शारदा सहायक नहर के कटने से सीतापुर और में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. सड़क के धंसने से नहर में अचानक कटान हुआ, जिससे नहर का पानी कई इलाकों में फैल गया. इस बाढ़ से किसानों की हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई है. इसके साथ ही दर्जनों गांवों में पानी भर गया है, जिससे सैकड़ों लोग संकट में हैं. ग्रामीणों के घर डूबने से वे दहशत में हैं.

भिनैनी सईफन गांव में शारदा नहर पूरी तरह से फट गई है. इसकी वजह से बड़ी तबाही आई है. बहुत तेजी से पानी बहने से हजारों की आबादी दहशत  में है. ग्रामीण शारदा सहायक नहर को बंद करने की मांग कर रहे हैं. शारदा नहर फटने से लगातार पानी गांवों में भर रहा है. इसे रोकने के लिए नहर पर बने रेगुलेटर से पानी के प्रवाह को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें – जन्माष्टमी पर मंदिर गई थीं दो सहेलियां, पेड़ पर लटके मिले दोनों के शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि लोधौरा गांव पूरा डूब गया है. मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज लुधौरा और बिसवा का दौरा करेंगे ताकि कटान से बचाव कार्य और स्थलीय निरीक्षण किया जा सके.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक