रेहान अंसारी, मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे में कई वाहन एक-दूसरे टकराएं और उसमें सवार लोग घायल हो गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई और घायलों को तुरंत अस्पताल रेफर किया गया।
यह पूरा मामला जिले के कटघर थाना क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ हाईवे का है। मुरादाबाद बाईपास पर कोहरे के कारण वाहनों में हुई जोरदार टक्कर में पुलिस की पीआरबी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। यह हादसा मुरादाबाद बाईपास के जीरो प्वाइंट पर हुआ। सुबह-सुबह मुरादाबाद बाईपास पर आधा दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में भिड़े।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। प्रतिदिन सुबह, शाम और देर रात राज्य के अधिकांश जिलों में हल्का और मध्यम कोहरा छाया रहता है। कोहरे की वजह से बस, ट्रेन और विमान में सफर करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज भी मौसम विभाग ने बहराइच, प्रयागराज, वाराणसी, प्रतापगढ़, भदोही, आजमगढ़, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, हरदोई, गाजीपुर, रामपुर, सोनभद्र, गोंडा, देवरिया, बरेली और सीतापुर जिले में सुबह, शाम और देर रात हल्का और मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें