रामपुर. लखीमपुर खीरी में 3 ओक्टोबीर को हुई हिंसा में चार किसानों की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना को लेकर किसान गमगीन हैं. रामपुर के किसानों ने अपने खेतों पर मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
लखीमपुर खीरी में केंद्रीय राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम का काले झंडे दिखाते हुए विरोध करने पर कुछ निर्दोष किसानों को अपने वाहन से कुचलकर मौत के घाट उतार देने की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद से यह खबर मीडिया की सुर्खियों में छाई रही है. इसी मामले को लेकर तहसील बिलासपुर के किसानों ने खेतों में खड़ी अपनी अपनी फसलों के किनारे मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी है. उनके द्वारा अनोखे अंदाज में यह श्रद्धांजलि दी गई है.
किसान नेता दुर्लभ सिंह के मुताबिक यह जो लड़ाई चल रही है किसान आंदोलन की, खेती के लिए लड़ी जा रही है और खेती ही हमारा सबसे बड़ा मुद्दा इस टाइम बना हुआ है. इसी के लिए लखीमपुर में हमारे किसान शहीद हुए हैं और गाजीपुर बॉर्डर पर भी कई सौ किसान शहीद हो चुका है. दिल्ली बॉर्डर पर उनकी शहादत को याद करते हुए हम खेतों पर उतर कर आए हैं जहां की लड़ाई है और जिसके लिए लड़ाई चल रही है. वहीं पर उनकी शहादत को याद किया जाए.