संभल. संभल हिंसा के बाद पुलिस का तीसरे दिन भी सर्च अभियान जारी है. तीसरे दिन सर्च अभियान में फॉरेंसिक टीम को 3 कारतूस मिले हैं. एक 7.62 और दो 12 बोर के मिस फायर खोखे मिले हैं. जांच टीम का सर्च अभियान अभी भी जारी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मामले में और सबूत मिल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- ऐसा है UP का कानून व्यवस्था… ट्रेन में छोटी सी बात के भिड़े यात्री, फिर 3 भाइयों पर कर दिया चाकुओं से हमला, जानिए ‘मौत’ के सफर की कहानी

बता दें कि संभल हिंसा की जांच के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है. शुरुआती जांच के दौरान जांच टीम को संभल हिंसा में ‘पकिस्तान’ और ‘अमेरिका’ का कनेक्शन सामने आया था. मंगलवार को फॉरेंसिक टीम को सर्च ऑपरेशन के वक्त पकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूस के खोले मिले थे.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री भी अपना DNA… CM योगी के डीएनए वाले बयान पर अखिलेश यादव का करारा हमला, कहा- एक संत, योगी होकर भगवा पहनने के बाद…

टीम को मौके से PAKISTAN ORDINES FACTORY के 9 MM का 2 मिस फायर और 1 खोखा मिला था. इसके अलावा 2 बोर के 2 खोखे और 32 बोर के 2 खोखे बरामद किए गए थे. फॉरेंसिक टीम चप्पे-चप्पे को बारीकी से खंगाल रही है.