गोरखपुर. भाजपा के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का बुधवार की रात मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम में निधन हो गया. देवरिया से भाजपा सांसद रमापतिराम त्रिपाठी के पुत्र व संतकबीरनगर के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो जाने से राजनितिक गलियारों में शोक की लहर है.
शरद त्रिपाठी करीब 50 वर्ष के थे. बताया जा रहा है कि लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की सूचना से राजनीतिक गलियारों और उनके समर्थकों में शोक की लहर है. कई भाजपा नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उनके निधन की सूचना मिलते ही गोरखपुर से भाजपा के कई नेता और पूर्व सांसद के रिश्तेदार गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए हैं. देवरिया के सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमापति राम त्रिपाठी के पुत्र शरद त्रिपाठी वर्ष 2014 में भाजपा के टिकट पर संतकबीरनगर से सांसद बने थे. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरिकेश राम त्रिपाठी के मुताबिक शरद त्रिपाठी को लिवर सिरोसिस बीमारी के कारण कुछ दिन पहले मेदांता में भर्ती कराया गया था.
पिछले दो-तीन दिन से उनकी हालात बिगड़ने पर सांसद डॉ. रमापति त्रिपाठी और पूरा परिवार गुरुग्राम चला गया था. जिला उपाध्यक्ष के मुताबिक बुधवार की रात 11 बजे शरद त्रिपाठी के निधन की सूचना यहां मिली. फिलहाल उनके रीड साहब धर्मशाला स्थित आवास पर परिवार का कोई सदस्य नहीं है लेकिन उनके समर्थक, शुभचिंतक और जानने वाले लगातार पहुंच रहे हैं.
Read more – Vaccine no. 4 is here! DGCI Approves Moderna Vaccine for India
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक