संभल। जिले में बहुजन समाजवादी पार्टी की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व सांसद गिरीश चंद्र शामिल हुए। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने साल 2027 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया। इस दौरान गिरीश चंद्र ने बुलडोजर एक्शन को रोकने के लिए हाथी को एकमात्र विकल्प बताया।

आगामी चुनावों की रणनीति पर की चर्चा

पूर्व सांसद गिरीश चंद्र ने कहा कि प्रदेश में कानून का नहीं, बल्कि गुंडाराज है। सभी लोग बसपा के साथ आकर सरकार बनाएं। यूपी में हाथी ही बुलडोजर रोक सकता है। साइकिल कभी बुलडोजर नहीं रोक सकती, बुलडोजर हाथी ही रोक सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पंचायत और विधानसभा चुनावों की तैयारी में अभी से जुटने का आह्वान किया। इस दौरान बसपा संगठन को पहले से और ज्यादा मजबूत करने और आगामी चुनावों की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

READ MORE: ‘श्रमिकों को हफ्ते में भुगतान किया जाएगा…’, CM योगी ने G-RAM-G की गिनाई खूबियां, कहा- भुगतान में देरी हुई तो मुआवजा मिलेगा

इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का नहीं, बल्कि गुंडाराज है। किसानों की हालत खराब है। उन्हें डीएपी और यूरिया खाद के लिए लाठीचार्ज तक सहन पड़ा। प्रदेश के युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष संसार सिंह, जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, पूर्व प्रत्याशी रफतउल्लाह खां समेत जिले के सभी विधानसभा अध्यक्ष, जिला कमेटी के पदाधिकारी और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।